रानीपोखरी पुलिस टीम को मिली एक और बड़ी कामयाबी,,

देहरादून द फोकस आई 29 जनवरी। देहरादून पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानी पोखरी देहरादून द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं देहरादून ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष रानी पोखरी शिशुपाल के द्वारा इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 जनवरी की सुबह नागा घेर रानीपोखरी पुल के पास चेकिंग के दौरान सुबह: 10:00 बजे एक व्यक्ति (अमित प्रताप पुत्र सतीश कुमार निवासी रायवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 वर्ष) को 5 पेटी अवैध शराब के साथ [72 हाफ (03 पेटी) 48 पव्वे (01 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब { ROYAL STAG PREMIER WHISHKY } व 48 पव्वे ( 01 पेटी 8PM WHISKY)] मय वाहन कार सैंट्रो संख्या-UA07R 4206 के साथ अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय ऋषिकेश के समक्ष पेश किया गया था जहां से अभियुक्त को ज़मानत मिल गयी। माल की बरामदगी एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानी पोखरी देहरादून,महिला उप निरीक्षक प्रीति सैनी,कॉन्स्टेबल वीर सिंह , कॉन्स्टेबल दिनेश,कांस्टेबल अखिलेश यादव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here