उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 9 नवंबर को होना है। कांग्रेस ने राज्य में अपने सिर्फ 11 विधायक होने की वजह से राज्यसभा चुनाव से खुद को अलग रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब यह सीट भाजपा की झोली में जाना तय है। वहीं अब राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की और से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए पांच वरिष्ठ नेताओं के नाम दावेदार के तौर पर हाईकमान को भेज दिए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री महेंद्र पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल गोयल और दर्जाधारी नरेश बंसल शामिल हैं। शुक्रवार को भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार और महामंत्री राजेंद्र भंडारी व कुलदीप कुमार से इस मामले में चर्चा की। सीएम त्रिवेंद्र को छोड़ बाकी अन्य नेताओं से फोन पर राय ली गई थी, जिसके बाद इन पांच नामों को हाईकमान को भेजा गया है।