राजौरी के नौशेरा में छिब्बर बिरादरी की वार्षिक मेल हुई संपन्न।

राजौरी जम्मू कश्मीर 16 दिसंबर। वरिंदर मोहन –विक्रम (संवाददाता) बीते 15 दिसंबर को विश्व प्रसिद्ध शूरवीरों एवं अपनी ताकत एवं कर्म,धर्म निष्ठा के साथ-सा भारत की संप्रभुता को बचाने के साथ-साथ सैकड़ो वर्षों से भारत वर्ष के दुश्मनों से अपनी ताकत एवं शौर्य का लोहा मनवा चुकी मोहयाल ब्राह्मण सभा समाज बिरादरी के द्वारा हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की तहसील नौशेरा के खेरी ग्राम में एक वार्षिक छिब्बर परिवारों की इस मेल का आयोजन किया गया था।
खीरी ग्राम में आयोजित हुई इस बहु आयामी बिरादरी मेल का मुख्य उद्देश्य दूर दराज के क्षेत्र में रह रहे छिब्बर परिवार वंशों को एक साथ एक सूत्र में पिरोना था।


इस कार्यक्रम में देश भर से विशेष कर उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो की तादाद में मोहयाल बिरादरी के छिब्बर परिवार वंशों ने अपनी अपनी शिरकत की।
इस कार्यक्रम के महासचिव श्री मोहनलाल छिब्बर,,,(संपर्क संख्याएं 9596872684
9419304781)
एवं कर्मठ युवाओं में मुख्य रूप से सुरेश छिब्बर,, डी०पी० छिब्बर, श्यामलाल छिब्बर, शैंटी छिब्बर,,चंदर छिब्बर, आकर्षित छिब्बर, लोवेश छिब्बर एवं कई अन्य स्वयंसेवकों की देख रेख में सफल समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here