राजनीतिक समीकरणों के लाभार्थी शीघ्र ही एक नया दलित चेहरा दिख सकता है धामी के मंत्रिमंडल में,,

देहरादून द फोकस आई 15 अक्टूबर । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में रिक्त हुए पद पर किसी दूसरे दलित चेहरे को ही मौका दिया जा सकता है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पार्टी के कुछ दलित विधायकों ने तो दावेदारी भी पेश कर दी है। सीएम अगर यह सीट भरते हैं तो पूर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास के साथ विधायक चंदनराम दास और सुरेश राठौर की दावेदारी सबसे प्रबल बताई जा रही है।
धामी मंत्रिमंडल में यह सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ने के चलते खाली हुई है। हालांकि फिलहाल उनके सभी विभाग, मुख्यमंत्री ने अपने पास रख लिए हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए लगभग ढाई माह ही शेष बचे हैं आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व धामी सरकार के इस दलित रिक्त पद को भरना अनिवार्य महसूस होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here