राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य आयोजित की जाएंगी। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है।
इससे पूर्व महाविद्यालय ने जुलाई में परीक्षाएं संपन्न कराने का निर्णय लिया था। मगर, इस बीच यूजीसी के आदेश के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने बताया कि यूजीसी तथा शासन के निर्देशानुसार अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा होनी है। जिसके लिए महाविद्यालय ने परीक्षाओं की संभावित तिथि 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच तय की है।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण ज्यादातर छात्र अपने गांव अथवा अन्य राज्यों में है। इसलिए संभावित तिथि घोषित कर ऐसे छात्रों से स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार परीक्षाओं तक उपस्थित होने के लिए समय दिया जा रहा है। परीक्षा की समय सारणी परिस्थितियों को देखते हुए उचित समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट व अन्य माध्यमों से जारी की जाएगी।
बता दें,राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश इसी वर्ष से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि का कैंपस कॉलेज बना है, जिसके बाद यहां अब स्नातक व परास्नातक में नया पाठ्यक्रम श्रीदेव सुमन विवि का लागू हो गया है। जबकि इससे आगे की कक्षाएं ऑटानोमस व्यवस्था के तहत ही संचालित हो रही हैं।