यूकेसीडीपी की मुख्यमंत्री घसियारी योजना बढ़ा रही है दूध उत्पादन ।

देहरादून/ अल्मोड़ा 15 फनवरी। आज गुरुवार कुमाऊँ मंडल के उप निबंधक सहकारी समितियाँ श्री हरीश चंद्र खण्डूड़ी ने कोसी एम-पैक्स के ग्राम रालाकोट में श्री नवजोत जोशी के पशुबाड़े का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि श्री जोशी द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। एम-पैक्स कोसी उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के अंतर्गत श्री जोशी एवं अन्य पशुपालकों को ₹2.25 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से पशु आहार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्री जोशी ने निरीक्षकों को बताया कि इस अनुदानित पशु आहार के उपयोग से उनकी गायों का दूध उत्पादन प्रतिदिन दो से ढाई किलो बढ़ जाता है।

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के माध्यम से श्री नवजोत जोशी के प्रयासों को सरकार द्वारा मान्यता और समर्थन मिलना खुशी की बात है। इससे न केवल श्री जोशी जैसे किसानों को लाभ होता है बल्कि क्षेत्र में पशुधन उद्योग के समग्र विकास में भी योगदान मिलता है।

रियायती दरों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में एम-पैक्स कोसी की भागीदारी उल्लेखनीय है और कृषि और पशुधन समुदायों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस तरह की पहल से न केवल पशु फार्मों की उत्पादकता बढ़ती है बल्कि किसानों के आर्थिक उत्थान में भी योगदान मिलता है।

निरीक्षण से स्पष्ट है कि श्री जोशी उपलब्ध कराये गये संसाधनों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं और अपनी गायों में दूध उत्पादन बढ़ाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। यह क्षेत्र में पशुधन उद्योग के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है और अन्य पशुपालकों के लिए भी इसका अनुसरण करने के लिए एक उदाहरण है।

श्री नवजोत जोशी के पशु फार्म के निरीक्षण ने स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना जैसी सरकारी पहल और कृषि और पशुधन क्षेत्रों के समर्थन में एम-पैक्स कोसी जैसे संगठनों की सक्रिय भागीदारी के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित किया है। कृषक समुदाय की समग्र वृद्धि और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए किसानों को ऐसी सहायता प्रदान करना जारी रखना आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान उप निबंधक श्री खण्डूड़ी के अलावा सचिव श्री योगेश पंत, श्रीमती उमा और भावना आर्य की उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here