यमकेश्वर विधायक रितु खंडूरी ने 7.41 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क नौगांव-बुकण्डी मोटर मार्ग का किया शिलान्यास

आज रविवार को यमकेश्वर विधायक रितु खंडूरी ने यमकेश्वर ब्लॉक में 7.41 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क नौगांव-बुकण्डी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक रितु खंडूरी ने कहा कि नौगांव -बुकंडी विस्तार मोटर मार्ग की मांग काफी समय से जनता के द्वारा की जा रही थी।2017 में जब वह विधायक बनी तो उन्होंने जनता से इस मोटर मार्ग को बनाने के लिए वादा किया था। वह इस कार्य को करने के लिए तब से विशेष प्रयास कर रही थी। आज इस सड़क के कार्य शुरू कराने में वह सफल रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क से लगभग 50 गांव को फायदा होगा। व्यापार पर्यटन और स्वरोजगार को इस सड़क बनने से काफी फायदा होगा। जनता को कृषि बिल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी फसल को कही भी बेच सकता है, यमकेश्वर को किसान को अब ज्यादा फायदा होगा। इस नए कृषि बिल से दलालो को परेशानी हो रही है।कृषि बिल किसानों के हित मे है। विधायक के मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि नौगांव-बुकंडी मोटर मार्ग 7.41 करोड़ की लागत से बनेगा, यह रोड प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सिचाई खंड कोटद्वार के द्वारा बनाई जा रही है।इस सड़क के निर्माण के साथ इसके अनुरक्षण भी अगले पांच साल तक कार्यदायीं संस्था करेगी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट,जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, मंडल अध्य्क्ष नितिन बडोला, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण,जिला मंत्री नीरज कुकरेती,मंडल महामंत्री बिजेंद्र बिष्ठ,विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, सत्यपाल रावत, सतेश्वर प्रसाद जोशी,राजेश जोशी ,बुंगा प्रधान अनिता देवी,ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी देवी,यशपाल असवाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here