देहरादून द फोकस आई 19 जुलाई। जिलाधिकारी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून ने निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी आदेश के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की संभावना जताई है,
जिसके दृष्टिगत शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (हिंदी/अंग्रेजी माध्यम कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक व समस्त मदरसों एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये गए है।अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 20 जुलाई, 2022 बुधवार को जनपद देहरादून क्षेत्रार्न्तगत समस्त शासकीय, अर्दशासकीय एवं निजी विद्यालयों हिन्दी/अंग्रैजी माध्यम कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) समस्त मदरसों, एवं समस्त आगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल,/अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों,/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्र आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।कार्यालय-जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जिले के संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश भेज दिए गए है।