देहरादून। सितंबर माह के प्रथम रविवार (३ सितंबर) को देहरादून मोह्यल सभा की तरफ से एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक से पूर्व स्थानीय सदस्य द्वारा अपने घर में पारिवारिक सदस्य की अकस्मात गंभीर अस्वस्थ हो जाने के उपरांत मन्नत मानते हुए की सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने के उपरांत एक हवन पाठ का आयोजन किया जाएगा मन्नत पूर्ण हो स्वास्थ्य वृद्धि हेतु एक पाठ का भी आयोजन किया गया था जिसमें कि उनके परिवार के अनेकों निजी एवं कई सारे मित्रवर सदस्य उपस्थित थे उक्त देव कार्य कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों में से अधिकतर ने सभा के आयोजन में भी अपनी भागीदारी निभाते हुए संख्या का इजाफा किया। यह बैठक एक स्थानीय सदस्य के घर पर हुई। शुरुआत मोह्याल प्रार्थना के माध्यम से की गई. जिस्म की सभी के सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, मधुर शब्दों में अपनी बात को रखने से संदर्भित प्रार्थना के रूप में शुरुआत की गई. इसके उपरांत रेहरादून सभा के अध्यक्ष ने सभा के सदस्य सभी आमंत्रित/ उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि आगामी माह अक्टूबर की 29 तारीख को देहरादून मोह्यल सभा की ओर से एक वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिस्म की सभी की उपस्थिति अपेक्षित की गई। इसी कार्यक्रम को हाथों-हाथ कार्यक्रम अर्थात मासिक मीटिंग की चर्चा के दौरान सभा के केंद्र बिंदु जीएमएस जिसको की जनरल मोहयाल सभा के नाम से भी जाना जाता है जो देश और विदेश में विख्यात है और जिसके अध्यक्ष श्री विनोद कुमार दत्त जो कि पंजाब राज्य के प्रतिष्ठित दुग्ध,डेरी उत्पाद व बेकरी उत्पाद आदि के दिग्गज व्यवसाय भी हैं जिनका प्रतिदिन लाखों लीटर दूध प्रोडक्शन/ व्यापार/ व बेकरी उत्पादों का व्यवसाय है) की जो को खन्ना पंजाब निवासी हैं को भी अवगत करते हुए इस मेले में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। जिसमें कि उनके द्वारा अपनी उपस्थिति के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। हम आपके यहां पर यह भी बता दें कि इस सभा में माननीय श्री विनोद कुमार दत्त जी (अध्यक्ष जीएमएस) के द्वारा स्थानीय देहरादून सभा को सभा के वरिष्ठ एवं आजीवन सदस्य तरुण मोहन को जीएमएस के लिए रिप्रेजेंटेटिव मेंबर के रूप में नामित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है इस विषय में जीएमएस अध्यक्ष श्री विनोद कुमार दत्त जी एवं देहरादून मोह्याल सभा के अध्यक्ष के मध्य पूर्व मास अगस्त में दुर्भाषिक वार्तालाप भी हो चुका है। इस सभा के दौरान पटल पर देहरादून स्थिति के आर बादी स्कूल देहरादून में प्रथम तल पर नवनिर्मित कमरों में कुछ पंखों की आवश्यकता को बताया गया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों में से कुछ सदस्यो ने स्वेच्छा से स्कूल में पंखे प्रदान करने की सहमति दी इसी क्रम में सभा में उपस्थित सभा के वरिष्ठ आजीवन सदस्य मेहता श्री तरुण मोहन ने भी एक पंखा उक्त वर्णित स्कूल के० आर० बाली स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को गर्मी के समय में सुकून प्रदान करने हेतु दान किया/ दान करने हेतु सहमति जताई। शीघ्र ही पंखा स्कूल प्रबंधन को प्रदान कर दिया जाएगा।