देहरादून द फोकस आई 4 सितंबर। बीते रविवार मोहयाल सभा प्रेम नगर देहरादून की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस माह की बैठक का आयोजन जे० एस० दत्ता के प्रेम नगर स्थित निवास स्थान पर हुआ, इस बैठक में मानव, पर्यावरण, पृथ्वी, मोहयाल समाज कल्याण के संबंध में महत्व पूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और साथ ही साथ वही कुछ आवश्यक निर्णय लिए गए जो कि निम्न प्रकार हैं1- स्थानीय स्तर पर पर्यावरण को नुकसान से कैसे बचा जाए इस पर विशेष तौर पर मंथन हुआ जिसमें कि यह तय हुआ कि आसपास के क्षेत्रों के खाली मैदानों में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए जाएं, जहां कहीं भी आसपास निकटतम क्षेत्र में गंदगी दिखाई दे उसको सभा स्तर पर ही साफ किया जाए। यदि कचरा बहुत व्यापक स्तर पर है तो स्थानीय निगम निकाय से अनुरोध कर उसका निस्तारण कराया जाए। 2.अगामी मोहयाल मिलन समारोह जो कि इसी वर्ष 06 नवंबर को प्रस्तावित है, समारोह के स्थान एवं वित्त प्रबंधन के विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया और यह निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित मोहयाल मिलन के उपरोक्त विषयों पर विचार विमर्श के लिए सभा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन इसी महीने की आगामी 15 सितंबर को करने का निर्णय लिया गया । बैठक के स्थान एवं समय की सूचना बैठक से 01या2 दिन पहले मोबाइल फोन से सूचना दी जायेगी ।3- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शौभायात्रा पर सभा द्वारा खीर वितरण के व्यय का ब्यौरा डी एन दत्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। 4- सभा की अगली मासिक बैठक इसी माह दिनांक 25 सितंबर को श्रीमती रजनी बाली के निवास स्थान पर सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।5- जे० एस० दत्ता जी ने राजेश बाली ( सभा सचिव) की सहायता के लिए एक उप सचिव की नियुक्ति की जाए जिस पर सभी ने सहमति जताई। श्रीमती संतोष बाली को सभा का उप सचिव नियुक्त किया गया ।सभा का समापन सभा के होस्ट जे० एस० दत्ता जी के निवास स्थान पर उनके द्वारा सभी आगंतुकों को दोपहर का भोजन कराने के बाद किया गया।