मेहूंवाला खालसा में पुलिस ने दबिश देकर कच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ी..

मेहूंवाला खालसा में डाकपत्थर चौकी की पुलिस ने दबिश देकर कच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ी।पुलिस ने भट्टी से बीस लीटर कच्ची शराब भी बरामद की,मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने भट्टी व पांच सौ लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट कर दिया।विकासनगर कोतवाली अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी व धंधा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को कोतवाल ने पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस टीम में शामिल डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदनराम, सिपाही कुलवीर, संदीप व मुकेश आदि ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात में मेहूंवाला खालसा में दबिश दी थी।आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अवैध शराब पर अंकुश को पुलिस का अभियान जारी रहेगा।वहीं,कोतवाली पुलिस ने गुरु राम राय स्कूल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 52 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपनी पहचान हरिचंद निवासी बाबूगढ़ चुंगी नंबर 1 विकासनगर के रूप में बताई।दरोगा निधि डबराल के नेतृत्व में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here