हल्द्वानी 5 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने हल्द्वानी में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने भित्तिचित्र व पेंटिंग के निरीक्षण के दौरान स्वयं पेंटिंग भी की। प्रदेश की संस्कृति को सुरक्षित रखने हेतु धामी सरकार अनेक कदम उठा रही है, इसी क्रम में हल्द्वानी शहर का सौंदर्यीकरण कुमाऊंनी संस्कृति में भित्तिचित्र बनाकर किया जा रहा है।