देहरादून 6 मई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के *”ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए दून पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना राजपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05-05-2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट के जंगल के पास से एक अभियुक्त (आशीष कुमार पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी ग्राम0 मोकामा, पोस्ट ऑफिस बिशनपुर, थाना दमदाह, जिला पूर्णिया बिहार, उम्र- 21 वर्ष।
) को 01 किलो 256 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0 – 81/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।