मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे के दौरान लोहाघाट स्थित अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे, वहां पहुंचकर किया स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित म्यूजियम का निरीक्षण।

चंपावत 14 जुलाई। अद्वैत आश्रम मायावती में चंपावत दौरे पर ऊंचे मुख्यमंत्री धामी आज गुरुवार को लोहाघाट स्थित अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे। अद्वैत आश्रम मायावती में पुष्कर सिंह धामी ने ध्यान केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित म्यूजियम का निरीक्षण किया । अतीत की कई यादो को समाये ये जगह बेहद शांत है इस जगह पर स्वामी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था देश ही नहीं विदेशो से भी यहाँ हर साल लाखो लोग आते है अद्वैत आश्रम मायावती में ध्यान के लिए एक अलग जगह को बेहद सुन्दर तरह से बनाया गया है जिसके चारो तरफ प्राक्रतिक हिमालय को देखा जा सकता हैमुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोहाघाट की गोद में बसा आश्रम एक रमणीक स्थान है। मायावती आश्रम में पुण्य आत्माओं का वास है यहां आना सौभाग्य की बात है। जिसकी कल्पना स्वामी विवेकानंद जी ने की थी, वह आश्रम आज भी भव्य और दिव्य दिखता है । यह शांति और ध्यान का केंद्र है। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नए भारत के रूप में पूरा कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य दिव्य केदारपुरी एवं बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान का कार्य चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here