आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों संग समीक्षा बैठक ली
बैठक में उन्होंने तो हम मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि राज्य के हर गांव और शहर में पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की योजना को तेज़ किया जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि कैचमेंट एरिया में वनीकरण और चेक डैम बनाए जाएं।
समीक्षा के दौरान श्री धार्मिक ने विशेष रूप से कहा कि सारा के साथ समन्वय बनाकर जल संवर्धन की नीति तैयार की जाए , दूरस्थ क्षेत्रों में सोलर पंप का प्रयोग कर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर स्कूलों, पंचायतों और सोशल मीडिया के माध्यम से जल बचाने का संदेश फैलाया जाए।
गर्मियों से पहले जल संकट वाले गांवों की सूची तैयार कर विशेष योजना बनाई जाए।