मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार को समर्थन देने की करी अपील।

नई दिल्ली 29 जनवरी। आज दक्षिण दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी जी के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के विकास कार्यों और आगामी चुनावों में दिल्ली की जनता से डबल इंजन सरकार को समर्थन देने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में भाजपा की सरकार ने जब से कार्यभार संभाला है, राज्य में विकास की गंगा तेजी से बह रही है। यह जनवरी महीना हमारे राज्य के लिए ऐतिहासिक रहा है, जिसमें भाजपा ने निकाय चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज की, समान नागरिक संहिता लागू की, और 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया।”

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे में किए गए बदलावों के लिए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। साथ ही, राज्य में हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करके उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना, जो ऐसी सेवा प्रदान कर रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का विकास, खासकर श्री केदारनाथ धाम और श्री बद्रीनाथ धाम में सुविधाओं का विस्तार, राज्य के सांस्कृतिक पुनर्निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली की जनता से यह अपील की कि वे 5 फरवरी को भाजपा को वोट देकर दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार की स्थापना करें, ताकि दिल्ली में भी विकास की गति तेज हो सके और जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। वे सिर्फ राजनीति में अपनी स्वार्थपूर्ति करने में लगे हैं, जबकि दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं।”

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त हैं, और इनसे जनता का भला नहीं हो सकता। भाजपा ही वह पार्टी है, जो जनता की असली सेवा करती है।”

कार्यक्रम में पार्षद योगिता सिंह, प्रेम सिंह रावत, मोहन सिंह बिष्ट, विनय रोहिला समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here