देहरादून 27 जुलाई। उत्तराखंड सचिवालय में काफी लंबे समय के उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंत्रिमंडल की बैठक आज सांय 5:00 बजे शुरू होगी, बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में स्वास्थ्य, शहरी विकास, पर्यटन, उद्योग, राजस्व, खाद्य समेत विभिन्न विभागों से संबंधित विषय पर निर्णय होंगे। मुख्यमंत्री धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर इंतजार है कि आखिर कोन कोन फैसलों पर मोहर लगती है।
साथ ही साथ मंत्रिमंडल की बैठकों में धामी सरकार की ओर से यू.सी.सी. के लिए ड्राफ्ट कमेटी का गठन के अलावा कोई बड़े फैसले पर मंथन नही हो पाया है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल की लगातार कई बैठकें हो चुकी थी। अब धामी सरकार की होने वाली इस कैबिनेट बैठक में सबको इंतजार है आखिरकार कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रस्तावो पर धामी सरकार की मंत्रिमंडल में मुहर लगती है। लिहाजा मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में नई शिक्षा नीति, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और अन्य कुछ विभागों की नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।