देहरादून 21 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दिए हैं।
चार आपत्ती विवाद को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार को जांच के आदेश देते हुए मामले की गंभीरता का पटाक्षेप करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में चारा पत्ती लेने गई महिलाओं के साथ वन विभाग और पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी करते हुए उनके चालान किए थे।
खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और उसके बाद पूरे उत्तराखंड में इस मामले की घोर निंदा होने लगी आलोचना होती देख राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लिया है।
आपको बता दें उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में इस तरह से चारा पत्ती को लाने के लिए महिलाएं अक्सर जंगलों का रुख करती हैं ऐसे में मानवीय आधार पर भी जानवरों के लिए चारा पत्ती लाने वाली महिलाओं के साथ बदसलूकी का मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है अब इस मामले में मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप कहीं ना कहीं बड़ी कार्रवाई की तरफ इशारा कर रहा है गढ़वाल कमिश्नर को जाँच के बाद जिलाधिकारी के द्वारा भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया इसको लेकर भी अब जांच आगे बढ़ रही है।