मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार सुबह 10 बजे हरिद्वार भ्रमण करते हुए डामकोठी के समीप गंगा घाट पर कांवडियों के स्वागत कार्यक्रम में लेगें हिस्सा।

हरिद्वार 19 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार सुबह 10 बजे हरिद्वार भ्रमण करते हुए डामकोठी के समीप गंगा घाट पर कांवडियों के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डये ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल व आसपास क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि कावड मेला यात्रा हमेशा से दो चरणों में होती है, पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कावड़ प्रारम्भ हो जायेगी, जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसको ध्यान में रखते हुये हमने 20 से 26 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय सहायक प्राप्त / निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय/मदरसों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने कहा कि हमने श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा-स्वच्छ पेय जल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग को ठीक-ठाक करना तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्थायें की हैं। कहा कि हमारे सम्बन्धित अधिकारी कावंड मेला क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहे हैं, अगर कहीं पर कोई कमी नजर आती है, तो उसे भी तुरन्त ठीक किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here