उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पत्र लिखकर उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट पर साझा की, उन्होंने लिखा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जी को पत्र लिखकर उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत विकास के वैकल्पिक माॅडल पर काम करना होगा। छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। पिचाई गूगल के भारत में निवेश की योजना में उत्तराखंड को शामिल करने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।
बता दें,13 जुलाई को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंबी बैठक की थी।गूगल भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद देने के लिए आने वाले वर्षों में भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा।
सुंदर पिचाई ने छठे गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही थी, उन्होंने कहा था,डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गूगल अगले पांच से सात वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा।