मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित

उत्तराखंड को कुपोषण मुक्त करने के लिए शुरू किए गए गोद अभियान के अंतर्गत सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी का जन्म दिवस है। प्रधानमंत्री जी ने कुपोषण मुक्त भारत का जो अभियान चलाया है, इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषण मुक्त करने की दिशा में अच्छा कार्य किया है। एक वर्ष पूर्व अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने का जो अभियान शुरू किया गया था, इसके अच्छे परिणाम रहे। कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए हम सबको प्रयास करने होंगे।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव सौजन्या ने कहा कि कुपोषण मुक्त उत्तराखण्ड के लिए शुरू किए गए गोद अभियान को बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से टेक होम राशन का घरों में वितरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को प्रति सप्ताह दो-दो दिन अण्डा, केला और दूध दिया गया, इससे भी बच्चों को कुपोषण से सामान्य श्रेणी में लाने में मदद मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here