मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि, शिलापूजन और आधारशिला रखने के अवसर पर प्रदेशवासियों से दीये जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कोविड के कारण हम सभी का वहां उपस्थित होना संभव नहीं है, इसलिये इस अवसर पर अपने घरों में शाम को एक-एक दीया जरूर जलाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा,सैकड़ों वर्षों के विवाद की समाप्ति के बाद रामजन्म भूमि पर मुख्य मंदिर निर्माण प्रधानमंत्री 5 अगस्त को करने जा रहे हैं। अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा भगवान राम नैतिकता, मानवता, प्रेम और सद्भाव के प्रतीक हैं, उनका मंदिर देश व दुनिया में अपनी विशिष्टता के लिए पहचाना जाएगा।
दुनियाभर के लोग अयोध्या श्री राम की भव्यता के दर्शन करने आयेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की बात का जिक्र करते हुए कहा,प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है,अयोध्या विवाद का असर भले कई पीढ़ियों पर पड़ा हो लेकिन अब यह संकल्प लेना जरूरी है, नई पीढ़ी नए सिरे से शुरुआत करे।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पर भूमि पूजन करेगें, इसका साक्षी बनने के लिए देश और समाज के सभी क्षेत्रों व वर्गों में काफी उत्साह है ।