आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। वर्तमान टेस्टिंग लैब की पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि संबधित ग्राम प्रधान व आशा कार्यकत्री कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को अवश्य भेजें।
सीएम रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव के जागरूकता अभियान मेें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इसमें ग्राम प्रधानों व आशा कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सतर्कता और सावधानी से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।