मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कई वाहन सीज।

देहरादून द फोकस 28 मई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशों के अनुसरण के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के अनुपालन में तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रांगड के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की टीम ने मौजा मेहरकोट में बिना अनुमति के अवैध रूप से खेतों का खुदान किया जा रहा था। मौके पर खुदान से संबंधित अभिलेख मांगे गए तो मौके पर उपस्थित लोग अभिलेख प्रस्तुत कर पाए न ही कोई अनुमति दिखा पाए जिस पर खुदाई कर रहे दो जेसीबी को सीज करते हुए निकटतम पुलिस चैकी विधोली में खड़ा किया गया है। उक्त स्थान पर बिना अनुमति के खनन किया जा रहा था जो कि उत्तरखण्ड खनिज (उप खनिज) नीति का उलंघन है। उक्त के विरूद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here