मिशन मर्यादा के तहत पिथौरागढ़ पुलिस की सख्ती – सार्वजनिक स्थलों को गन्दा करने वालों पर की गई कार्रवाई।

पिथौरागढ़ 21 अप्रैल। शोर घाटी एवं ‘मिनी कश्मीर’ के नाम से प्रसिद्ध पिथौरागढ़ शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से पिथौरागढ़ *पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव* के निर्देशन में ‘मिशन मर्यादा’ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में *थानाध्यक्ष थल श्री शंकर सिंह रावत* द्वारा मय पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें समझाया गया कि यह क्षेत्र एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है, जहां आने वाले सैलानी प्रकृति का आनंद लेने आते हैं।
उन्हें यह भी बताया गया कि ऐसे स्थानों की सफाई एवं मर्यादा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की असभ्य या अव्यवस्थित गतिविधियों से न केवल क्षेत्र की छवि खराब होती है, बल्कि आम जनता को भी असुविधा होती है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों द्वारा सराहा गया है।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र की स्वच्छता एवं गरिमा बनाए रखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here