मित्रता दिवस पर किया वृक्षारोपण

उत्तराखंड: आज रविवार को मित्रता दिवस के अवसर पर इको अवेयरनेस एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सोसाइटी की अध्यक्षा अनुराधा माथुर ने पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं से पर्यावरण और पौधों को अपने मित्र के समान देखभाल करने की बात पर जोर देते हुए कहा, कि हमें लगातार जीवन पर्यंत पर्यावरण हित के लिए काम करना चाहिए, उन्होंने कहा वृक्ष हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं, हमें जितना ज्यादा हो सके वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा वृक्ष हमारे उस मित्र के समान हैं, जो निस्वार्थ भाव से हमारी देखभाल करते हैं। इसके अलावा उन्होंने जीव रक्षा की बात करते हुए कहा मानवों को स्वार्थी होकर जानवरों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए बल्कि उनके संरक्षण में योगदान देना चाहिए।

वहीं सिंगल यूज़ प्लास्टिक को उन्होंने धरती के लिए खतरा बताया और इसको प्रयोग न करने की सलाह दी। इस अवसर पर सोसाइटी की उपाध्यक्ष इंदु नेगी, अंजू पंवार, माया पंवार, श्रुति गुप्ता, मालविका माथुर, श्रेय गुप्ता, विमलेश डिमरी आदि मौजूद थे।

बता दें, इको अवेयरनेस एंड डेवलपमेंट सोसाइटी काफी समय से विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण और बेसहारा जानवरों के संरक्षण में कार्य कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here