मालिक एवं नाबालिक पांच युवतियों की बरामदगी से ली पुलिस ने राहत की सांस।

रायपुर (देहरादून) 19 मार्च। रायपुर पुलिस ने चलाया गुमशुदा नाबालिक/बालिक युवतियों की बरामदगी हेतु सफल अभियान, 05 गुमशुदा नाबालिक/बालिक युवतियों को गैर राज्य हरियाणा, बिहार व अन्य स्थानों से किया सकुशल बरामद, महाराष्ट्र से गुमशुदा हो कर दून आयी एक युवती को रायपुर से बरामद कर महाराष्ट्र पुलिस व उसके परिजनों के किया सुपुर्द, सभी के परिजनों व महाराष्ट्र पुलिस ने की दून पुलिस की प्रशंसा, जताया आभार


पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण लगातर गुमशुदा नाबालिक/ बालिक युवतियों की बरामदगी हेतु लगातर अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिक/ बालिक युवतियों की गैर राज्यों व अन्य स्थानों से बरामदगी हेतु 05 पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीमों को गैर राज्यों दिल्ली, हरियाणा बिहार व उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों को रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु मोबाईल फ़ोन से ज्यादा जानकारी प्राप्त न होने पर मैनुअली कार्य करते हुये, सीसीटीवी कैमरे व आसपास के लोगों की पूछताछ की गई। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से थाना रायपुर क्षेत्र से गुमशुदा हुई 05 नाबालिक/ बालिक युवतियों को क्रमशः दिल्ली, हरियाणा, बिहार व प्रेम नगर, मसूरी उत्तराखंड से 02 दिवस मे सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा युवतियों के परिजनों द्वारा दून पुलिस की सराहना करते हुये, धन्यवाद अदा किया गया।

इसके अतिरिक्त दिनांक 17.3.2023 को गश्त के दौरान थानाध्यक्ष थाना रायपुर व वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर को तपोवन रोड में एक लड़की दुकानों में काम करने के लिए नौकरी तलाशती हुई मिली, जिसकी भाषा भी कुछ अलग लग रही थी। जिससे पूछताछ की गई तो लड़की द्वारा अपने को महाराष्ट्र से होना बताया तथा नौकरी के लिये देहरादून आना बताया। संदेह होने पर युवती से उसके पते की जानकारी कर उसके थाने के से संपर्क किया तो जानकारी मिली की युवती अपने घरवालों से नाराज हो निकली है जिसकी गुमशुदगी महाराष्ट्र के शिवाजी नगर थाने में दर्ज है और पुलिस टीम इटावा उत्तर प्रदेश मै युवती तलाश मै घूम रही है. पुलिस टीम से सम्पर्क कर युवती के बारे मै बताया गया जिसके पश्चात महाराष्ट्र पुलिस व युवती के दून आने पर उनके सुपुर्द किया गया।
महाराष्ट्र पुलिस व उसके परिजनों द्वारा दून पुलिस के प्रशंसा की गई।

*महाराष्ट्र से गुमशुदा युवती का विवरण*

श्रुति पुत्री प्रवीण निवासी कुशीनगर बीड शिवाजी नगर बीड महाराष्ट्र

*थाना रायपुर द्वारा बरामद गुमशुदा नाबालिक/ बालिक युवतियों का विवरण*

1 – नाबालिक एवं बालिक युवतियों में क्रमश:
A. भोपाल पानी से गुमशुदा नाबालिक युवती
बरामदगी स्थान – हरियाणा
B. चुना भट्टा से गुमशुदा नाबालिक युवती
बरामदगी स्थान – बिहार
C. नालापानी तपोवन रोड से गुमशुदा नाबालिक युवती
बरामदगी स्थान – दिल्ली

बालिग..1.सरोना से गुमशुदा युवती बरामदगी स्थान – प्रेमनगर
2. गढ़वाली कालोनी से गुमशुदा युवती बरामदगी स्थान – मसूरी
शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here