देहरादून 3 सितंबर। आज माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर में पार्षद महिपाल धीमान की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत पूर्वी पटेलनगर टपरी बस्ती में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई । जिसमें पार्षद अध्यक्ष, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सदस्य सचिव, सुपरवाइजर आई.सी.डी.एस. संरक्षण अधिकारी, एकता बाल संगठन के प्रतिनिधि, चाइल्ड हेल्प लाइन, स्कूल प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन समिति के 2 सदस्य, श्रम निरीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
ये समिति बच्चों को वार्ड लेवल पर सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ्टी नेट प्रदान करने के लिए बनी है।
इस समिति में बच्चों से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मेंबर है ताकि ग्रासरूट लेवल पर हर बच्चे को सुरक्षा मिल सके और कोई भी बच्चा पीछे ना छूटे
इस दौरान वार्ड लेवल की समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें निकल कर आया की…..
1. दुकान वाले बच्चों को गुटखा, बीड़ी सिगरेट बेचते हैं और बड़े लोग खुले आम नशा करते हैं जिस कारण बच्चे नशा का करना सीखते हैं।
2. टपरी बस्ती में कूड़े की गाड़ी नही आती, जिस कारण लोग नाले में कूड़ा डालते हैं।
3. बैठक में निकल आया की रा.प्रा. वी. पटेल नगर के पीछे कारखानों से धुंआ, आता है और बहुत शोर होता है जिस कारण बच्चे पढ़ नही पाते। और धुंये के कारण बच्चों को उल्टियां होती है और तबियत भी खराब होती है।
बैठक में निर्णय लिया गया की उक्त समस्याओं पर समिति के माध्यम से संबंधित विभाग को पत्र लिखा जायेगा।
उक्त बैठक में,महिपाल धीमान पार्षद, आनंद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, हेमावती जोशी प्रधानाध्यापिका, सीमा ठाकुर, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुष्पा वल्दिया सुपरवाइजर, संपूर्णा भट्ट, संरक्षण अधिकारी, दीपिका पंवार, अदिति पी कौर, तृप्ति, संगीता, अमित, मोनिका, अमिता डंगवाल, रीमा, सोनू गौतम एकता बाल संगठन टपरी बस्ती के सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकत्री, इत्यादि शामिल हुए। उक्त बैठक में दर्जनों लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।