माउंटेन चिल्ड्रन्स फाउंडेशन एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से नगर पंचायत क्षेत्र नन्दानगर चमोली में बाल संगठन के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन।

चमोली 10 अप्रैल। आज माउंटेन चिल्ड्रन्स फाउंडेशन एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से नगर पंचायत क्षेत्र नन्दानगर चमोली में बाल संगठन के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बच्चों ने *आओ खुद से पहल करें नन्दानगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें* नारे के आह्वान से पूरे नगर में भ्रमण किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा बेंड बाजार तिराहे एवं नगर पंचायत कार्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । बच्चों द्वारा नन्दा नगर का एक स्वच्छता मानचित्र भी बनाया गया था जिसमें उन स्थानों को प्रमुखता से दर्शाया गया था जहाँ पर लोग कूड़ा डालते हैं और जहां पर अक्सर गंदगी फैली रहती है।
बच्चों द्वारा यह मानचित्र नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीना रौतेला जी एवं सभासद श्रीमती मंजिला देवी और श्रीमती दीपा देवी को भी दिखाया गया।
श्रीमती बीना रौतेला जी ने कहा कि बच्चों प्रयास बहुत बढ़िया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही नगर पंचायत का कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा तो नगर की स्वच्छता को प्राथमिकता के साथ व्यवस्थित किया जाएगा।
इस अवसर पर माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर द्वारिका प्रसाद नौनी द्वारा बच्चों को स्वच्छता को लेकर एक शपथ भी दिलाई गई।
1. मैं शपथ लेता/ लेती हूँ कि मैं कभी भी कूड़ा करकट सड़क में या रास्ते में नहीं फैलाऊंगा/फैलाऊंगी। मैं नमकीन, बिस्कुट, टॉफी, कुरकुरे इत्यादि जो भी चीज खाऊँगा/ खाऊँगी उसके पैकेट रास्ते में नहीं फेंकूँगी। हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकूँगी/ फेंकूँगा। मैं अपने नन्दानगर को स्वच्छ बनाने में पूरा सहयोग करूँगा/ करूँगी।

इस मौके पर नंदाकिनी बाल संगठन ग्राम नागबगड़ फरखेत, राधाकृष्णन बाल संगठन कुमारतोली, रूपकुंड बाल संगठन ग्राम फरखेत, बिनसर महादेव बाल संगठन ग्राम सेतोली, आर्यन बाल संगठन, ग्राम उस्तोली और महात्मा गांधी बाल संगठन ग्राम फरखेत, जय फैला पंचनाग बाल संगठन ग्राम बिजार से जुड़े 80 बच्चे एवं माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से महिपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, दर्शन, संगीता गौड़, कांती मेंदोली, वीरेन्द्र सिंह, आत्मा राम तथा स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
इस रैली में शिवालय बाल संगठन लुन्तरा से काव्या, रिया, अदिती, सोनम एवं संजना का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here