देहरादून 19 जून। आज महीनों बाद हुआ सुहाना मौसम ,प्रदेश में या उत्तर भारत में कहा जाए या पूरे देश में कहें जितनी प्रचंड गर्मी पड़ी है इसका पूर्व के संरक्षित रिकॉर्ड में कहीं जिक्र नहीं है। लोगों में हाहाकार मची हुई थी। कई मानसों की मौतें रिकॉर्ड हुई हैं ,पशु–पक्षी भी मौत के मुंह में जा चुके हैं, पानी की किल्लत रही है, छोटी आयु के पेड़ पौधे स्वत ही धूप की प्रचंड गर्मी में जल चुके हैं। फसलों को भी विभिन्न प्रकार से नुकसान पहुंचा है एवं आर्थिक चक्र व्यापार को तो भरी नुकसान पहुंचा ही है। लेकिन आज प्रकृति ने ईश्वरीय वरदान के रूप में बरसात का तोहफा प्रदान किया है जिसकी वजह से सभी में खुशी की लहर है।सभी आनंद महसूस कर रहे हैं आने वाले समय में भी इसी प्रकार से बरसात आने की पूर्ण संभावनाएं बताई जा रही हैं।