महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित।

02 अक्टूबर। आज महात्मा गांधी एवं श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF द्वारा ”रघुपति राघव राजा राम” की सुर ध्वनि के बीच महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण किया व पुष्प अर्पित किए गए।

माल्यार्पण के पश्चात कमांडेंट सर द्वारा अपने उदबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को गांधीजी व शास्त्रीजी के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव अहिंसावादी व सत्यवादी रहने का संदेश दिया गया व अहिंसा व शांति को बढ़ावा देने, सभी मनुष्यों का सम्मान व आदर, सदैव सच्चाई का समर्थन व विश्व में शांति व सौहार्द व एकता स्थापित करने की शपथ भी ली गयी।

सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी परिसर में उच्च कोटि की स्वच्छता बनाये रखने के लिए साफ सफाई के लिए उपनल कार्मिक चंद्रेश्वर कुमार, नन्हे कुमार, बॉबी कुमार, करन कुमार, श्री मोहित कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय में उपसेनानायक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, शिविरपाल श्री राजीव रावत, निरीक्षक श्री प्रमोद रावत, श्रीमती ललिता नेगी, श्री जगदम्बा प्रसाद, श्री अनिरुद्ध भंडारी, श्री कर्ण सिंह, उप निरीक्षक श्री जयपाल राणा, श्री विजय प्रसाद, एडिशनल उप निरीक्षक श्री मथुरा प्रसाद एवं SDRF के अन्य कार्मिक रहे।

इसके अतिरिक्त राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर भी महात्मा गांधी जयंती को उल्लासपूर्वक मनाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here