मसूरी से धनोल्टी तक छाई बर्फ की चादर, पर्यटकों ने लिया खूब मजा,,

मसूरी (देहरादून) द फोकस आई 9 जनवरी । पर्यटन स्थल धनोल्टी सहित मसूरी, फल पट्टी क्षेत्र में खूब बर्फबारी हुई है। मसूरी के लालटिब्बा, बुरांशखंडा, सुवाखोली क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। चकराता व आसपास के इलाकों में हुए हिमपात से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है। उधर, लोखंडी में भारी बर्फबारी के बाद रास्तों से लेकर घर-मकान, पेड़-पौधे बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी देखने के लिए क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है।
धनोल्टी, सुरकंडा देवी मंदिर, से लेकर भिलंगना ब्लाक के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी देखने के लिए रविवार को भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है, जिससे कई बार जगह जगह जाम की स्थिति भी बन रही। मौसम के बदले मिजाज का दून के युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। सुबह-सुबह ही युवा पूरी तैयारी के साथ बर्फबारी का मजा लेने के लिए मसूरी, धनोल्टी की ओर निकल गए। मालदेवता की तरफ भी लोग घूमने निकले। इस बीच जगह-जगह चाय विक्रय वालों के यहां चाय की चुस्कियां लेने वालों की भीड़ लगी रही।
स्थानीय एवं बहाए पर्यटकों ने धनोल्टी पहुंचकर बर्फ का लुत्फ उठाया। भारी बर्फबारी होने के कारण चंबा-मसूरी सड़क मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here