मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली के नेतृत्व में जनसभा का कार्यक्रम किया गया आयोजित।

देहरादून 12 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते टिहरी लोकसभा के अन्तर्गत आज वार्ड 93 मिटठी बेरी में मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली के नेतृत्व में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडिया लाइंस के सदस्य शिवप्रसाद देवली एवं राजेन्द्र नेगी ने की।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी मां गंगा की धरती ऋषिकेश आये पर अंकिता भंडारी हत्याकांड पर एक शब्द भी नहीं बोले, उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर जहां भाजपा मौन है गुनसोला ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि ऋषिकेश की रैली में पीएम मोदी अंकिता पर कुछ कहेंगे, लेकिन इतनी हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मुंह से इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि पीएम मोदी ने ऋषिकेश की असफल जनसभा में सिर्फ कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगाए हैं, जो लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं, उनको भी प्रधानमंत्री ने इस बात के लिए कोसा कि वह लोग भगवान में विश्वास नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए धारी देवी का भी जिक्र किया, जबकि सत्यता यह है कि धारी देवी हमारी आराध्य देवी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को हमारी आस्था से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होनें कहा कि हमारी आस्था भगवान नरसिंह और भगवान भैरव समेत तमाम देवी देवताओं में है, जिनके नाम उन्हें खुद नहीं पता होंगे. लेकिन इसके ठीक उलट प्रधानमंत्री अंकिता और अग्निवीर योजना योजना पर जवाब न देकर इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि गतिमान लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो जुमले चुनाव के दौरान जनता के बीच में छोडे थे वह आज भी धरातल पर नही उतर पाये हैं, भाजपा ने जो सपने प्रदेश की जनता को दिखाए थे वह सपना ही बनकर रह गया है हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देने को तैयार है, प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि जिस दिन मतदान होगा वह देश से भाजपा की सरकार उखाड़ फेंकने का काम करेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती निधि देवी एवं प्रदीप सिटू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मनमोहन मल्ल, दीप बोहरा, सुशान्त बोहरा, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश राठौर, सुखविन्दर कौर, जगमोहन गुसाई, छोटेलाल, रजनी देवी, संगीता, सर्वेश कुमारी, कमलेश, रानी देवी, दलीप सिंह नेगी, बाबू भाई सहित आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here