भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाइवे बंद, देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश के आसार के चलते ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। उत्तरकाशी जनपद में भी बारिश का सिलसिला जारी है , जिसकी वजह से गंगोत्री हाईवे धरासू पुराने थाने के समीप सुबह से ही बंद पड़ा हुआ है, जिसके बाद से हाईवे के खुलने और बंद होने का क्रम लगातार जारी है.जिसकी वजह से बीआरओ को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी हनुमान चट्टी के समीप सोमवार से ही बंद है।दूसरी और देर रात मलबा आने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरोहबगड़, नारकोटा बंद पड़ गया था,जिसे आज सुबह खोल दिया गया है।

वहीं ,आने वाले दिनों में मौसम के और अधिक तल्क रुख से प्रदेशवासियों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , जिसको ध्यान में रखते हुए देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश के आसार के चलते प्रदेश मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए इन जिलों में प्रशासन ने भी आपदा नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया है और बीआरओ भी अपने स्तर पर निरन्तर मुस्तैदी कि साथ जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here