भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 26 जून 2023 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुई शुरू।

२७ जून। भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 26 जून 2023 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में शुरू हुई। तीन दिवसीय IWG बैठक में G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

27 जून 2023 को, बैठक के दूसरे दिन, तीन सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिनिधियों ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा निवेश संकेतक लागू करने के तरीकों पर चर्चा की। सत्र में समावेशी शहरों के समर्थकों पर चर्चा और जी20 देशों में बुनियादी ढांचे के बजट आवंटन का विश्लेषण भी शामिल था।

प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया और कार्य क्षेत्रों में सार्थक प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया।

बैठक को “भारत को एमआरओ हब बनाने पर गोलमेज सम्मेलन” द्वारा भी पूरक बनाया गया, जिसमें रखरखाव, मरम्मत और संचालन क्षेत्र में भारत की अनूठी पेशकशों को रेखांकित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय प्रेसीडेंसी द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस साइड इवेंट ने विमानन क्षेत्र में निजी क्षेत्र, उद्योग निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र को अनुभवों को साझा करने और भारत द्वारा समग्र रूप से विमानन क्षेत्र में पेश किए जाने वाले अवसरों को प्रस्तुत करने के लिए एक रणनीतिक मंच प्रदान किया।

प्रेसीडेंसी ने प्रतिनिधियों के अनुभव के लिए सुबह में एक “योग रिट्रीट” का भी आयोजन किया था। प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिनिधियों को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के लिए भी आमंत्रित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here