भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के अधिकारियों ने की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट।

देहरादून 7 मार्च। निदेशक स्तर के भारतीय विदेश सेवा के तीन अधिकारियों ने अपने मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (Mid Career Training Programme) श्रृंखला में राज्य अटैचमेन्ट के तहत उत्तराखण्ड राज्य में अधिकारियों व मा० मंत्रीगण से शिष्टाचार भेंट के क्रम में आज दिनांक 07 मार्च 2023 को मा० वन तकनीकी शिक्षा मंत्री (श्री सुबोध उनियाल) से मिलकर मार्ग-दर्शन प्राप्त किया। विदेश सेवा से ताल्लुक रखने वाले अधिकारीगण श्री मदन कुमार घिल्डियाल, श्री भाष्कर भट्ट व श्री महेन्द्र पतियाल ने इस अवसर पर मंत्री से उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस प्रक्रिया का मुख्य अभिप्रायः राज्य में शासन के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालना एवं राज्य की बुनियादी जरूरतों यथा आर्थिक, सामाजिक जरूरतों तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा, वित्तीय-पोषण के साथ जिला व ग्राम स्तरीय प्रबन्धन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करना है इस दौरान मा० मंत्री जी ने राज्य के विभिन्न उभरते क्षेत्रों में विदेश सेवा के अधिकारियों को योगदान की अपेक्षा की गयी।
इस अवसर पर मंत्री ने विदेश सेवा के अधिकारियों को होली की शुभकामनाऐं देते हुए राज्य एवं देशहित में निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here