भारतीय फौज में सेवाएं दे रहा फौजी निकला चोर… चोरी हुए समस्त माल के साथ हुआ गिरफ्तार।

देहरादून 14 मार्च। बीते दिवस 13 मार्च को थाना डोईवाला पर श्री महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0श्री रामकिशन निवासी-ग्राम कुडकावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया गया, प्रा0पत्र में महेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा अंकित किया कि दिनांक 12.03.23 को मै व मेरी पत्नी अपने-2 काम से घर मे ताला लगाकर गये थे, जब मै शाम को अपने घर पर आया तो मैने देखा की मेरे घऱ के ताले टूटे हुए थे। और घर के अन्दर (दरवाजे के पास ) रखी सिलाई मशीन मे रखे गुलाबी रंग के पर्स मे 12000/- रू0 और मेरी पत्नी कृष्णा का SBI का ATM और दो जोडी चाँदी की पैरो की चुटकी गायब थी, तथा सिलाई मशीन का प्लास्टिक का कवर टूटा हुआ मिला । घर मे लगे CCTV कैमरे चैक किये तो जो व्यक्ति घर मे घुसा था, उसको मे पहचानता हूं। जिसका नाम अमित S/O मोहन लाल नि0 झडौन्द थाना डोईवाला देहरादून है । उपरोक्त प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0सं0-80/23 धारा-380/454 भादवि बनाम अमित पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर थाना क्षेत्र मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चोरी का अनावरण करने हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 14.03.23 को अभियुक्त को नैन्सी स्कूल के पास दूधली रोड पर चोरी गयी नगदी व पैरो की चाँदी की चुटकी तथा ATM कार्ड बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि अभियुक्त अमित उपरोक्त वर्तमान मे भारतीय सेना मे कार्यरत् है, जो कि अपनी यूनिट से छुट्टी लेकर अपने घर पर आया था। अभि0 उपरोक्त नशा करने का आदि है, जिस कारण अभियुक्त द्वारा नशा करने हेतु मादक पदार्थ की प्राप्ति के लिए उक्त चोरी को भी अंजाम दिया है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल ( 01- नगद 12000/- रू0
02- टीएम कार्ड कार्ड न0-5103720176044483 म
03- चाँदी की पैरो की चुटकी- 02 जोडी ) की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्तगण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त (अमित पुत्र श्री मोहनलाल निवासी-ग्राम-झडौन्द थाना-डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष) को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here