उत्तराखंड में विधानसभा 2022 चुनावों की तैयारियों में जुटी आप अब प्रदेश में सियासी पारी खेलने के लिए काफी मुखर होकर राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार पर निशाना साध रही है। बेरोजगारी हो या पलायन या कोई अन्य मुद्दा आम आदमी पार्टी बीजेपी के विकास को सिर्फ कागजों तक सीमित बता रही है। वहीं,आम आदमी ने इसी बीच बीजेपी के हिंदुत्व पर भी निशाना साधा है। आम आदमी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व का अलाप छलावा है।तीन साल पहले राज्य की जनता से गंगा का खोया सम्मान वापस दिलाने का वादा धोखाधड़ी साबित हुआ है। मुख्यमंत्री गंगा के आस्तित्व पर खामोश बैठे हैं। गंगा की सफाई को लेकर भाजपा ने सिर्फ राजनीति की है। जनता उनके मंसूबों को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी का दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं। आप कार्यकर्ता, तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग मां गंगा के सम्मान के लिए उतरे तो आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष को सरकार ने नोटिस भेज दिया। उन्होंने कहा कि गंगा के आस्तित्व के लिए लडऩा हमारा नैतिक कर्तव्य है और राजनैतिक धर्म भी। गंगा के सम्मान की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
इस दौरान जितेंद्र फुलारा, समित टिक्कू, राजीव चौधरी, जितेंद्र फुलारा, अमित चौहान, राजाराम गौतम, समित टिक्कू, श्रीकांत खंडेलवाल, अब्दुल क़ादिर, डीएस कोटलिया व राजवीर सिब्बल भी मौजूद रहे।