उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यभर में कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना शुरू कर दिया है। आज भी उत्तराखंड प्रभारी और दिल्ली संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया ने रामनगर ढिकुली स्थित एक होटल में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में नए लोगों को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। एक निराशाजनक माहौल के बीच आप पार्टी राज्य में मजबूती के साथ एक विकल्प के रूप में सामने आई है। यही वजह है कि आप पार्टी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। कार्यकताओ को घर घर केजरीवाल के कार्यों व नीति, विचारधारा से अवगत कराने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को दिल से आप की विचारधारा से जुड़ें। नए लोग दिल्ली में अपने रिश्तेदारों को फोन करके केजरीवाल के कार्यों को पूछें। उतराखंड को बचाने की जिम्मेदारी हर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की होनी चाहिए। जिसे लगता है कि उसके बच्चों का भविष्य आप में है तो वह आप पार्टी को ही वोट दें। जाति, धर्म, क्षेत्र छोड़कर केजरीवाल के आम के आधार पर वोट दें। यदि कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत से घर घर काम करेंगे तो दिल्ली का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।