बड़ी ख़बर…प्रदेश में बढा 1 हफ्ते का और कोविड- कर्फ्यू…किन नए नियमों के साथ यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

देहरादून द फोकस आई 20 जून उत्तराखंड में अभी और आगे जारी रहेगा कोविड- कर्फ्यू,,,, कोविड- कर्फ्यू को आगामी 29 जून की प्रातः तक बढ़ा दिया गया है कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया की होटल रेस्टोरेंट्स एवं बार को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है इसके साथ ही राज्य में अब दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन खोली जा सकेंगी l मंत्री और प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि बद्रीनाथ धाम को चमोली वासियों के लिए केदारनाथ धाम को रुद्रप्रयाग वासियों के लिए तथा गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम को उत्तरकाशी वासियों के लिए दिनांक 1 जुलाई से दर्शनों हेतु खोला जा रहा है तथा 11 जुलाई से इसे सभी के लिए खोलने का प्रयास है राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोविड- रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here