उत्तराखंड से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में नैनीताल से सांसद अजय भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अजय भट्ट को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि सांसद तीन दिन से अपने आवास में आइसोलेट थे। मिली जानकारी के अनुसार सांसद अजय भट्ट को कमजोरी महसूस हो रही थी, डॉक्टरों की सलाह पर तीन दिन से वो होम आइसोलेशन में ही थे। कमजोरी महसूस होने के बाद ही उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है, फ़िलहाल अजय भट्ट पूरी तरह स्वस्थ है केवल कमजोरी महसूस होने के चलते एम्स में भर्ती हैं उनके प्रतिनिधि बलजीत सोनी द्वारा यह जानकारी दी गई है