भीमताल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष बंसीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को “बुढ़िया” कहकर संबोधित किया था। बंशीधर भगत ने कहा, ‘हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बीजेपी के बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं। अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों संपर्क करेंगे, तुझसे संपर्क करेंगे? क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे?’ उनकी इस बात पर वहां मौजूद बीजेपी नेताओं ने ठहाके लगाए। जिस पर अब सियासी बवाल की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेद जताया है और माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगते हुए लिखा है, आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा व पुनः क्षमा याचना करूंगा।’
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को, देश की सरकार को, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस पर नोटिस देना चाहिए और बंशीधर भगत से इसका जवाब देना चाहिए। कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा बोलने की अपेक्षा मैं पार्टी के नेतृत्व से कम से कम में नहीं करती हूं। मेरी मांग है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कि वह इसको गंभीरता से लें और बंशीधर भगत को इस अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगने को कहें।