बिना अनुमति जुलूस निकालने पर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर शहर कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 25 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की गई है।ज्ञात हो कांग्रेसियों ने कल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया था । धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने बताया कि दोपहर करीब पौने दो बजे यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी रोबिन त्यागी, विनीत भट्ट, गौतम सोनकर, सोनू हसन, गौरव रावत समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिना अनुमति कांग्रेस भवन राजपुर रोड पर एकत्रित हुए थे।यहां से उन्होंने बहल चौक, ओरिएंटल चौक से कांग्रेस भवन तक बिना शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जुलूस निकाला। ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी और एनएसयूआइ के 11 पदाधिकारियों और 20 कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोपहर करीब डेढ़ बजे एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला महासचिव अभिषेक डोबरियाल, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, अजय रावत, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, शुभम नौटियाल, अंकित बिष्ट, सागर मनिहारी और 20 कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने बिना अनुमति के बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जुलूस निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here