बसंतकालीन गन्ना बुवाई, गन्ना मूल्य भुगतान एवं अन्य बिन्दुओं पर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आज हुई बैठक।।

काशीपुर 6 मार्च। राज्य में बसंतकालीन गन्ना बुवाई, गन्ना मूल्य भुगतान एवं अन्य बिन्दुओं पर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 06 मार्च, 2025 को बैठक आहुत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू महोदय द्वारा बसन्तकालीन गन्ना बुवाई एवं गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि सभी जनपदों एवं जोन को बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जायें। प्रत्येक जोन स्तर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिलों द्वारा प्रगतिशील कृषकों को चिन्हित कर उनका गन्ना बीज के रूप में पहले से ही आरक्षित कर लिया जायें, जिससे बुवाई कार्य हेतु बीज की कमी न होने पाये। चीनी मिलें विकास का कार्य प्रमुखता से करें, जिससे किसान गन्ने की खेती के लिये प्रेरित हो, इसके लिये चीनी मिलें एक कार्ययोजना बनाकर समग्र रूप से गन्ना विकास का कार्य करें। आयुक्त महोदय ने चीनी मिलों को चालू पेराई सत्र का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हेतु कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निर्देशित किया कि गन्ना मूल्य भुगतान के सापेक्ष गन्ना विकास अंशदान का भुगतान भी ससमय समितियों को किया जायें। आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में गन्ना बुवाई नहीं की जा रहीं है, वहां सघन रूप से गन्ना कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जायें। बैठक में प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीलेश कुमार, जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त, तथा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारी एवं चीनी मिल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here