बड़ी खबर,, बाघ ने किया हमला ,चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने जैसे तैसे कर बाग के चंगुल से बचाया ,अस्पताल में चल रहा इलाज,, पढ़िए पूरी खबर

खटीमा सह सम०
तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में भैंस चराने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया शोर शराबा और चीख पुकार के बीच मौके पर पहुंचे अन्य साथियों ने किसी तरीके से उस व्यक्ति को बाघ के चंगुल से बचाया और वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से उसे चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत में सुधार बताया जाता है।


वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि शनिवार की शाम को 7:45 बजे सूचना मिली कि किलपुरा के प्लाट संख्या 25 के आरक्षित वन क्षेत्र में पशुओं को चराने गए किशोर पांडे पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां आज उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। श्री उप्रेती ने बताया कि इस समय आरक्षित वन क्षेत्र में जाने से वन्यजीवों के अटैक की संभावना अधिक है उन्होंने वन गुर्जरों एवं पशुओं को चराने वाले लोगों से अपील की है कि बाघ के संभावित क्षेत्रों वाले जंगलों में न स्वयं जाएं और न ही अपने मवेशियों को वहां पर लेकर जाएं । कि इस प्रकार के हमलो से बचा जा सके।

बाघ के मनुष्य पर हमले का सांकेतिक छायाचित्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here