बच्चे का अपहरण कर मांग रहे थे फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

देहरादून द फोकस आई 2 नवंबर । देहरादून जनपद के माजरा क्षेत्र से कुछ अपराधियों ने 13 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया और दो लाख रुपये की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बच्चे को प्रेमनगर के टी-स्टेट से सकुशल प्राप्त कर लिया। साथ ही दो अपराधियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना।
देहरादून जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा के अनुसार, रविवार दोपहर करीब ढाई बजे माजरा के रहने वाले मोहम्मद आबिद ने सूचना दी कि उनका बेटा मोहम्मद अली दिन के करीब 11 बजे घर के पास स्थित एक मैदान में खेलने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। उन्हें अलग-अलग नंबरों से फिरौती के लिए फोन भी आ रहे हैं। फोन करने वाले दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। आबिद ने बदमाशों से कहा कि वह आटो चलाते हैं और इतनी रकम नहीं दे सकते तो बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर बच्चे को मारने की धमकी दी। साथ ही बदमाशों ने कहा कि रकम लेकर लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड, हर्रावाला में आ जाओ। इस सूचना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई। तुरंत एसओजी की चार टीमों का गठन किया गया। टीमों को हर्रावाला में अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया। हरार्वाला में फिरौती की रकम लेने के लिए पहुंचे अबरार को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की गई। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने बच्चे को टी-स्टेेट से प्रेमनगर को जाने वाले मार्ग पर एक कार में छिपाया है। इस पर पुलिस टीम टी-स्टेट के लिए रवाना हुई। इसी बीच पुलिस को रास्ते में वैगनआर कार खड़ी दिखाई दे गई। जिसमें बच्चा बैठा हुआ था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल कार से निकाल लिया और मौके से मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपित वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित चांदखेड़ी, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं।
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि बदमाशों ने योजना के तहत घटना को अंजाम दिया। दिन के 11 बजे के करीब जब मोहम्मद अली घर से खेलने के लिए निकला तो आरोपित वहां बाइक से पहुंचे और अली से बोले कि उनका बेटा खेलने के लिए गया था, मगर घर नहीं पहुंचा है। इस पर अली उनकी बाइक पर बैठ गया और मैदान में ले गया। इसके बाद आरोपितों ने अली को बिस्किट खिलाए और शीतल पेय भी पिलाई। वहां से वे अली को टी-स्टेट की तरफ ले गए। वहीं पर उनका साथी कार लेकर खड़ा था। आरोपित अली को कार से आगे की तरफ ले जा रहे थे, मगर कार का ईंधन खत्म हो गया। पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गयी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here