उत्तराखंड में इसी साल फरवरी माह में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा फारेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर की गई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। आयोग की बोर्ड बैठक में सभी तथ्यों की पड़ताल करने के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है। बता दें, आयोग ने परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स से परीक्षा को लेकर फीडबैक मांगा था, जिसमें 2900 से ज्यादा कैंडिडेट ने आयोग की वेबसाइट पर मेल कर एग्जाम कैंसिल न करने से लेकर जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की थी। अभ्यर्थियों के सुझाव मिलने के बाद ही आयोग ने परीक्षा रद्द न करने का फैसला लिया है। आयोग के अनुसार कुछ केंद्रों में नकल हुई है, नकल करने वाले 31 की पहचान हो चुकी है, एसआईटी 26 अन्य नकल करने वालों की जांच कर रही है। अंतिम जांच रिपोर्ट देने के लिए एसआईटी को एक माह का और समय दिया गया है। निर्णय लिया गया कि पेपर लीक करने वाले 22 परीक्षा केंद्रों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
गौरतलब है, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को इसी साल 16 फरवरी को आयोजित किया गया था। जिसमें कुल 1 लाख 56 हजार 46 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 99 हजार 400 युवा परीक्षा में शामिल हुए थे, मगर लिखित परीक्षा में नकल की बात सामने आई थी। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि हरिद्वार, पौड़ी और देहरादून के 22 परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल कराई गई। इस नकल का केंद्र हरिद्वार का रुड़की था। जहां के 20 केंद्रों पर नकल कराई गई। एसआईटी जांच में 57 परीक्षार्थियों के नकल करने की पुष्टि हुई, जिसमें से 31 की पहचान हो चुकी है, 26 की पहचान की जानी है।