पिथौरागढ़ 14 दिसंबर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन और सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में आज नगर पिथौरागढ़ क्षेत्र में अग्निशमन एवं आपात सेवा टीम द्वारा गंगोलीहाट , बेरीनाग क्षेत्र में पेट्रोल पम्प, होटल/रेस्टोरेंट/रिजोर्ट का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।
*एफएसओ श्री दया किशन* के नेतृत्व में, महाकाली फिलिंग (गंगोलीहाट) , बजरंग फिलिंग ( बेरीनाग), होटल लक्ष्मी बार एण्ड रेस्टोरेंट(दसाई थल), होटल हिमालय दर्शन (बेरीनाग) ,चौकौडी पैराडाइज रिजोर्ट, होटल नीरज पैराडाइज (चौकौडी) का फायर रिस्क निरीक्षण किया तथा विद्धुत संचालिच उपकरणो का निरीक्षण भी किया गया। पेट्रोल पम्पों , होटलो में स्थित अग्नीशमन उपकरणो का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। एक्सटिंग्विशरों की स्थिति सही/खराब /कम/कार्य क्षमता व एक्सपायरी डेट होने व मानक के अनुसार आवश्यक रिजर्व पानी के टैंक/टैरेस टैंक/ टैरेस पम्प/हॉज रिल आदि अग्नि सुरक्षा व्यवस्था किए जाने हेतु मौके पर ही (पेट्रोल पम्पों, होटल/रेस्टोरेंट /रिजोर्ट) स्वामीयों को नोटिस के साथ-साथ दिशा निर्देशित दिया गया,
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा, अग्नि-सुरक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम के विषय में (विभिन्न प्रकार की आगों का वर्गीकरण) तथा उन आगों को बुझाने हेतु अलग–अलग प्रकार के फायर उपकरणों के प्रयोग, रख-रखाव व संचालन के बारे में व संभावित दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी भी दी गई।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना, साथ ही आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना था।