प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) 10 फरवरी। प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।
समानता के साथ समरसता’ कार्यक्रम में सीएम धामी हो रहे हैं सम्मिलित,समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर रखेंगे अपने विचार।
सीएम धामी ने लिया साधु संतों का आशीष,विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रहे सीएम धामी।
धर्मरक्षक भी है सीएम धामी की पहचान,उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद देश भर में बड़ी है सीएम धामी की लोकप्रियता।