नैनीताल: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य रखने के लिए सरकार चिंतित हैं। इसके लिए राज्य के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य ब्योरा रखा जाने की योजना हैइसके लिए हर व्यक्ति को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे। जिससे बीमार होने पर उस व्यक्ति की बीमारियां, उनकी दवाईयां,जांचों का रिकार्ड सुरक्षित रखा जाएगा। सूबे के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने रविवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने चिकित्सालय परिसर, मरीज भर्ती कक्षों में सफाई व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना।वही डॉक्टर धन सिंह रावत ने अस्पताल के चिकित्सकों के व्यवहार, अस्पताल की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। डॉ रावत ने अस्पताल प्रशासन की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने के बाद 76 से ज्यादा अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके हैं।लेकिन बी०डी० पांडे अस्पताल में सबसे बेहतर साफ सफाई व्यवस्था मिली। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० के एस धामी ने स्वास्थ्य मंत्री से आउटसोर्स कोविड स्वास्थ्य कर्मियों की स्थाई नियुक्ति और डाक्टर के आवासों के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग की।रावत ने दोनों समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति का निःशुल्क और अत्याधुनिक इलाज देने के लिए तत्पर है।स्वास्थ्य सेवाओं को चस्त-दरुस्त बनाने के लिए उचित करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए उचित करने के लिए सचिव और अधिकारियों को एक एक जिले की जिम्मेदारी भी दी गई है। जो जिला अस्पताल पीएचसी सीएचसी व वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण करेंगे.उत्तराखंड के हर अस्पताल, उप केंद्रों में चिकित्सक उपलब्ध करा दिए गए हैं। पैरामेडिकल स्टाफ, ए०एन०एम० व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।